scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशगुजरात उच्च न्यायालय ने वन भूमि अतिक्रमण मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष को नोटिस जारी किया

गुजरात उच्च न्यायालय ने वन भूमि अतिक्रमण मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष को नोटिस जारी किया

Text Size:

अहमदाबाद,24 मार्च (भाषा) गुजरात उच्च न्यायालय ने विधानसभा उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड़ के खिलाफ वन भूमि पर अतिक्रमण करने और उस पर मकान बनाने का आरोप लगाने वाली एक जनहित याचिका पर उन्हें तथा राज्य के वन विभाग को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया।

याचिका पंचमहल जिले से कांग्रेस नेता जसवंतसिंह सोलंकी और दुष्यंतसिंह चौहान ने दायर की है।

सोलंकी जहां शेहरा तालुका पंचायत में विपक्ष के नेता हैं, वहीं चौहान 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में शेहरा सीट पर भरवाड़ से हार गए थे।

मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार एवं न्यायमूर्ति ए जे शास्त्री की खंडपीठ ने शेहरा से पांच बार के भाजपा विधायक भरवाड़ और वन विभाग सहित अन्य को नोटिस जारी किया। मामले में अगली सुनवाई आठ जून को होगी।

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि भरवाड़ ने शेहरा तालुका के चंदनगढ़ में अधिसूचित रिजर्व वन के अंदर ‘‘विशाल आवासीय ढांचा’’ निर्मित किया है।

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments