अहमदाबाद, 25 अगस्त (भाषा) गुजरात सरकार ने सोमवार को कहा कि वह मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी और उत्पादन से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी संभालने के लिए राज्य भर में छह यूनिट के साथ मादक पदार्थ रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) की स्थापना करेगी।
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एएनटीएफ की नयी टीम गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और सीमा क्षेत्र में कार्यरत होंगी।
गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि ये बल राज्य भर में मादक पदार्थ नेटवर्क से जुड़े माफियाओं, तस्करों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने यह जिम्मेदारी संभालने के लिए 177 अधिकारी और कर्मचारियों को मंजूरी दी है, जिसमें एक पुलिस अधीक्षक, छह उपाधीक्षक और 13 पुलिस निरीक्षक शामिल होंगे।
बयान में कहा गया है कि ये बल राज्य सीआईडी-अपराध की निगरानी में रहेगा और एएनटीएफ से जुड़े कर्मी केवल स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामलों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
बयान में कहा गया है कि 177 कर्मियों का यह नया बल वर्तमान में गुजरात पुलिस के राज्य सीआईडी के मादक पदार्थ प्रकोष्ठ से जुड़े 34 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के अतिरिक्त होगा।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने बताया कि ये बल पुलिस को मादक पदार्थ संबंधी अपराधों की जांच में एकरूपता बनाए रखने में मदद करेंगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन नयी यूनिट में एक डेटा विश्लेषण और खुफिया इकाई भी होगी।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.