scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशगुजरात: कांग्रेस नेता हिमांशु व्यास भाजपा में शामिल

गुजरात: कांग्रेस नेता हिमांशु व्यास भाजपा में शामिल

Text Size:

गांधीनगर, पांच नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिमांशु व्यास शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी में उनका स्वागत किया।

गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है।

कांग्रेस में सचिव का पद संभाल रहे व्यास ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के लिए पार्टी नेतृत्व को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम करने वालों की अनदेखी की जाती है, जबकि चाटुकार आगे बढ़ते हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस नेतृत्व लोगों की नजरों में विफल रहा है, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने में भी विफल रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘नेतृत्व ऐसे लोगों से घिरा हुआ है जो सच्चे कार्यकर्ताओं को नेतृत्व के पास जाने की अनुमति नहीं देते हैं।’

व्यास ने दावा किया कि उन्हें पिछले दो साल से कांग्रेस में दरकिनार कर दिया गया था। वह राज्य के सुरेंद्रनगर जिले की वाधवान विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़े थे, लेकिन दोनों बार हार गए थे।

भाषा सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments