scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअर्थजगतजीएसटी संग्रह में जुलाई के मुकाबले अगस्त में आई कमी, 86449 करोड़ रुपये हुए जमा

जीएसटी संग्रह में जुलाई के मुकाबले अगस्त में आई कमी, 86449 करोड़ रुपये हुए जमा

पिछले साल के इसी माह के मुकाबले जीएसटी संग्रह का यह 88 प्रतिशत है. अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये था.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अगस्त महीने में 86,449 करोड़ रुपये रहा. यह जुलाई महीने में प्राप्त 87,422 रुपये से कम है.

पिछले साल के इसी माह के मुकाबले जीएसटी संग्रह का यह 88 प्रतिशत है. अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये था.

सकल संग्रह में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) 15,906 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 21,064 करोड़ रुपये, एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) 42,264 करोड़ रुपये और उपकर 7,215 करोड़ रुपये रहा.

आईजीएसटी में आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 19,179 करोड़ रुपये शामिल है.

सरकार ने नियमित निपटान के तहत आईजीएसटी से सीजीएसटी मद में 18,216 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 14,650 करोड़ रुपये का निपटारा किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्रालय के अनुसार अगस्त, 2020 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्य सरकारों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिये 34,122 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिये 35,714 करोड़ रुपये रहा.


यह भी पढ़ें: शुरुआती 13 सदस्यों के अलावा सीएसके के दल के सभी सदस्य कोविड-19 निगेटिव: फ्रेंचाइजी सीईओ


 

share & View comments