scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकिसानों के साथ कृषि कानूनों के अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने को तैयार है सरकार: नरेंद्र तोमर

किसानों के साथ कृषि कानूनों के अलावा अन्य मुद्दों पर बात करने को तैयार है सरकार: नरेंद्र तोमर

कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों के कल्याण के हित में बात की है और किसानों से बात करने को तैयार है.

Text Size:

ग्वालियर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ ‘कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों’ पर बात करने को तैयार है.

किसान पिछले साल नवंबर से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं.

तोमर ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों के कल्याण के हित में बात की है और किसानों से बात करने को तैयार है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर किसान संघ कृषि विधेयकों के अलावा अन्य विकल्पों पर चर्चा के लिए तैयार हैं तो सरकार उनसे बात करने को तैयार है.’

भाजपा नेता ने मीडिया में आई इन खबरों को खारिज किया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदला जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में भाजपा के पास स्थायी सरकार है और नेतृत्व में परिवर्तन की कोई संभावना नहीं है.’


यह भी पढ़ें: कोविड को रोकने और मरीज़ों की पहचान के लिए पटियाला में कैसे ली गई केमिस्टों और डॉक्टरों की मदद


 

share & View comments