scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसरकार और भारतीय जनता पार्टी भरोसे के लायक नहीं, आंदोलन लंबे समय तक चलेगा: नरेश टिकैत

सरकार और भारतीय जनता पार्टी भरोसे के लायक नहीं, आंदोलन लंबे समय तक चलेगा: नरेश टिकैत

टिकैत ने कहा, ‘सत्यपाल मलिक (मेघालय के राज्यपाल) जैसे और लोग आगे आएंगे. किसान उनकी सच्चाई का सम्मान करते हैं. भाजपा सांसद अब घुटन महसूस कर रहे हैं.’

Text Size:

गाजियाबाद: बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कृषि कानूनों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी विश्वास के लायक नहीं हैं.

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित गाजियाबाद में किसान यूनियन की मासिक बैठक में टिकैत ने यह बात कही.

बीकेयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, टिकैत ने कहा, ‘यह आंदोलन लंबे समय तक चलेगा, इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा और सरकार भरोसे के लायक नहीं हैं.’

टिकैत ने कहा, ‘सत्यपाल मलिक (मेघालय के राज्यपाल) जैसे और लोग आगे आएंगे. किसान उनकी सच्चाई का सम्मान करते हैं. भाजपा सांसद अब घुटन महसूस कर रहे हैं.’

गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने रविवार को किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दिया था.


यह भी पढ़ें: भारत में अब तक 3.64 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई: सरकार


 

share & View comments