scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश72वें गणतंत्र दिवस पर सर्च इंजन गूगल ने भारत की विविधता भरी विरासत का बनाया डूडल

72वें गणतंत्र दिवस पर सर्च इंजन गूगल ने भारत की विविधता भरी विरासत का बनाया डूडल

‘डूडल’ के बारे में जानकारी देते हुए गूगल ने कहा, ‘आज का डूडल मुम्बई के कलाकार ओंकार फोंडेकर ने बनाया है.’

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर सर्च इंजन ‘गूगल’ ने भारत की जीवंत कला और सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिंबित करता एक ‘डूडल’ बनाया है.

‘डूडल’ को तिरंगे के रंगों में रंगने की कोशिश की गई है, सबसे आगे लोग हरे रंग की पोशाक पहने नजर आ रहे हैं, पीछे की तरफ केसरी रंग की सुंदर पुरानी इमारतें नजर आ रही हैं और ‘गूगल’ की अंग्रेजी हिज्जे को नीले रंग में लिखा गया है.

डूडल में कई धार्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के लोग नजर आ रहे हैं, जो भारत की विविधता को रेखांकित करता है. इसमें कई क्षेत्र के लोग भी दिखाए गए हैं, जैसे किसानों, शिक्षकों, लोक संगीतकारों, ड्रम वादकों, फिल्म निर्माताओं, नर्तकियों, संगीतकारों, क्रिकेटर आदि.

‘डूडल’ के बारे में जानकारी देते हुए कम्पनी ने कहा, ‘आज का डूडल मुम्बई के कलाकार ओंकार फोंडेकर ने बनाया है.’

भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था और इसलिए हर साल आज ही के दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

गूगल हर महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घटनाओं को याद करने के लिए डूडल बनाता है और पिछले कई वर्षों से गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे बना रहा है.


यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस समारोह के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता


 

share & View comments