scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशगोवा: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति खंडित हालत में मिली

गोवा: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति खंडित हालत में मिली

Text Size:

पणजी, 14 अगस्त (भाषा) उत्तरी गोवा के मापुसा शहर के पास करसवाड़ा गांव में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की एक मूर्ति खंडित हालत में मिली है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जिवबा दलवी के नेतृत्व में एक टीम ने गांव का दौरा किया और रविवार रात को हुई घटना की जांच का आश्वासन दिया।

दलवी ने कहा कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मूर्ति खंडित मिलने की घटना के बाद सोमवार से गांव में तनाव की स्थिति है।

संवाददाताओं से बात करते हुए उत्तरी गोवा में एल्डोना से विधायक कार्लोस फरेरा ने कहा कि यह कृत्य निंदनीय है और उन्होंने यह भी बताया कि 17वीं सदी के मराठा शासक के अनुयायियों ने उसी स्थान पर जल्द ही एक नई मूर्ति स्थापित करने का फैसला किया है।

स्थानीय संगठन स्वराज्य गोमंतक संगठन के प्रशांत वाल्के ने कहा कि शिवाजी महाराज के अनुयायियों ने घटना की गहन जांच की मांग की है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है। दोषियों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए।’’

भाषा खारी दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments