scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमदेशगोवा चुनाव: कांग्रेस के उम्मीदवारों की नयी सूची में भाजपा, आप के पूर्व नेताओं के नाम शामिल

गोवा चुनाव: कांग्रेस के उम्मीदवारों की नयी सूची में भाजपा, आप के पूर्व नेताओं के नाम शामिल

Text Size:

पणजी, 20 जनवरी (भाषा) गोवा विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों की नयी सूची में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कार्लोस अल्मेडा और आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स का नाम शामिल है।

कांग्रेस अब तक राज्य की 40 विधानसभा सीटों में से 29 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा।

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने बृहस्पतिवार को पणजी, शिरोदा, वास्को, बेनौलिम और कर्चोरेम सीट से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

कांग्रेस ने एल्विस को पणजी जबकि अल्मेडा को वास्को सीट से मैदान में उतारा है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments