scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशबलिया में शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बलिया में शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

बलिया (उप्र) 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को किशन बिंद (22) नामक युवक ने गत 26 दिसम्बर को अगवा कर लिया तथा उसे महाराष्ट्र के नासिक ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ अगवा करने का मामला दर्ज किया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र में किशोरी को बरामद कर लिया तथा आरोपी किशन बिंद को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी मदन पटेल ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मामले में बलात्कार एवं पॉक्सो अधिनियम की धारायें जोड़ दी गयी है । उन्होंने बताया कि किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments