गाजियाबाद (उप्र), चार नवंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना इलाके में शुक्रवार को एक ट्रक और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर में एंबुलेंस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि एक मरीज को छोड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से तेज रफ्तार एंबुलेंस सहारनपुर जा रही थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस गलत साइड से चल रही थी, इसलिए गाजियाबाद की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।
राजा ने बताया कि हादसा मसूरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर सिकरोड गांव के पास हुआ और दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक पलट गया।
उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर के टंडेरा गांव निवासी चालक विनीत (23) और एम्बुलेंस हेल्पर राकेश मौर्य को उपचार के लिए क्रमश: जीटीबी अस्पताल उत्तर पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गयी।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.