scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशगैंगस्टर नीरज बवाना को बीमार पत्नी को देखने के लिए अभिरक्षा पैरोल मिली, दिल्ली पुलिस सतर्क

गैंगस्टर नीरज बवाना को बीमार पत्नी को देखने के लिए अभिरक्षा पैरोल मिली, दिल्ली पुलिस सतर्क

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना को मंगलवार को शादीपुर अस्पताल में अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया कि बवाना की अभिरक्षा पैरोल के लिए कई सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। बवाना वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है।

उन्होंने बताया, ‘‘किसी भी अप्रिय घटना और गिरोह से जुड़ी किसी भी धमकी को रोकने के लिए तिहाड़ जेल से अस्पताल तक के रास्ते में कई टीम तैनात की गई हैं।’’

उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन नहीं हो, इसके लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। बवाना की गतिविधियों पर विशेष इकाइयों और जिला पुलिस कर्मियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments