नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि हाल में जिस युवती को कथित तौर पर अगवा कर बलात्कार किया गया और शहर में कस्तूरबा नगर इलाके में घुमाया गया, उसकी पहचान उजागर करने वालों और इस संबंध में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया मंचों पर कई ट्वीट किये गए थे जिसमें दावा किया गया था पीड़िता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह अपील की। कुछ पोस्ट में पीड़िता की पहचान भी कथित रूप से उजागर की गई थी।
पुलिस ने कहा कि लोगों को युवती की पहचान उजागर नहीं करनी चाहिए और न ही अफवाह फैलानी चाहिए। पुलिस ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पिछले सप्ताह, 20 वर्षीय एक युवती को कथित तौर पर अगवा किया, उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और हमलावरों ने उसके बाल काट कर, चेहरे पर कालिख पोत कर, जूतों की माला पहना कर दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके में सड़क पर घुमाया था।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में आठ महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया तथा तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने ट्विटर पर खुद एक वीडियो पोस्ट किया और लोगों से आग्रह किया कि वे इस घटना के संबंध में अफवाह और गलत सूचनाएं साझा न करें।
भाषा यश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.