scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशफलों से लदे ट्रक फंसे: नेकां सांसद ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करने की निंदा की

फलों से लदे ट्रक फंसे: नेकां सांसद ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करने की निंदा की

Text Size:

श्रीनगर, 16 सितंबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के लोकसभा सदस्य रुहुल्लाह मेहदी ने मंगलवार को घाटी में फल उत्पादन के चरम मौसम के दौरान श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की एक ‘सुनियोजित चाल’ है।

भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद इस महत्वपूर्ण राजमार्ग के बंद होने से कश्मीर से फलों से लदे ट्रक कई दिनों से फंसे हुए हैं, और उत्पादकों ने नुकसान की आशंका जताई है।

पिछले महीने भारी बारिश के बाद 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 44) लगातार नौ दिनों तक बंद रहा। इसे पिछले हफ्ते फिर से खोला गया, लेकिन केवल हल्के मोटर वाहनों के लिए।

मेहदी ने शोपियां में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाते हुए कहा,‘‘यह एक चलन है, कभी घटिया कीटनाशक बेचा जाता है, कभी सस्ते सेब आयात किए जाते हैं और कभी राजमार्ग बंद कर दिया जाता है। हमारी बागवानी हमारे सकल घरेलू उत्पाद में 75 प्रतिशत से अधिक का योगदान देती है। यह पर्यटन से सात गुना अधिक योगदान देती है। लेकिन हमारी बागवानी के खिलाफ युद्ध छेड़ने का एक पैटर्न है।’’

श्रीनगर से लोकसभा सांसद ने कहा कि राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिए जाने के बावजूद फंसे ट्रकों को श्रीनगर से जम्मू जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर जम्मू से ट्रक को श्रीनगर जाने की अनुमति है, तो हमारे फलों से लदे ट्रकों को क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है? इससे लगभग एक साल पहले, हमारे फलों से लदे ट्रकों को जानबूझकर राजमार्ग पर रोक दिया गया था और फलों को सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था। यह हमारी अर्थव्यवस्था पर हमले का एक स्पष्ट पैटर्न है। राजमार्ग को बंद करना इसी का एक हिस्सा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जानबूझकर किया जा रहा है।’’ हालांकि मेहदी ने उम्मीद जताई कि राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही जल्द ही बहाल हो जाएगी।

वक्फ संशोधन अधिनियम के कुछ प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए एक तेजतर्रार शिया नेता मेहदी ने कहा कि कानून सभी धर्मों के लोगों पर समान रूप से लागू होना चाहिए।

‘आप’ के डोडा से विधायक मेहराज मलिक पर लगे जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के बारे में पूछे गए एक सवाल पर मेहदी ने कहा कि लोगों को ‘पीएसए व्यवस्था’ के खिलाफ खड़ा होना होगा।

‘‘मैंने कहा है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। जम्मू-कश्मीर का कोई भी नागरिक जो अपने अधिकारों की बात करता है, वह सुरक्षित नहीं है। यह हम पर निर्भर है कि हम या तो स्थिति पर नजर रखें या सक्रिय होकर इस पीएसए व्यवस्था के खिलाफ लड़ें… यह तभी रुकेगा जब हम मिलकर इसका मुकाबला करेंगे।’’

केंद्र शासित प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार का नाम लिए बिना श्रीनगर के सांसद ने कहा, ‘‘जिन्हें हमने जनादेश दिया, वे शायद यह नहीं समझ पाए कि उन्हें इस शासन के खिलाफ सक्रिय रूप से खड़ा होना होगा।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments