फरीदाबाद (हरियाणा), 22 जनवरी (भाषा) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि नूह में सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बन रहे औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
चौटाला ने यहां राज्य स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के शासन में दिए जाने वाले इन रोजगार में राज्य के युवाओं को निजी उद्योग में 75 प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा मात्रा में युवाओं को रोजगार के लिए पंजीकरण करवाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि नूह में बन रहे आईएमटी में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
भाषा यश आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.