scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा में चार पिस्तौल, सात मैगजीन जब्त

त्रिपुरा में चार पिस्तौल, सात मैगजीन जब्त

Text Size:

अगरतला, 27 अगस्त (भाषा) पश्चिम त्रिपुरा जिले में चार पिस्तौल और सात मैगजीन जब्त की गई हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नमित पाठक ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात आमतली थाना क्षेत्र के मध्यपारा इलाके में एक घर पर छापा मारा और ये हथियार जब्त किए।

यह एक कुख्यात अपराधी दीपांकर सेन का घर है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। ज्यादातर मामले शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज हैं।

हथियारों से संबंधित अपराधों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया सेन फिलहाल जेल में है। जब्त किए गए हथियारों को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे की जांच की जाएगी कि क्या जब्त किए गए हथियार स्थानीय आपराधिक नेटवर्क के लिए थे या किसी बड़े तस्करी गिरोह के लिए थे।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में, सुरक्षा बलों ने भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते अवैध हथियारों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments