scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से चार लोगों की मौत, विमान परिचालन भी प्रभावित

दिल्ली में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से चार लोगों की मौत, विमान परिचालन भी प्रभावित

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान ढहने से तीन बच्चों एवं एक महिला की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण विमान परिचालन भी प्रभावित हुआ है।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने मौसम के अचानक बदलने के कारण दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा और 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।

दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भरने और पेड़ उखड़ने की सूचना मिली है। मिंटो रोड, आर के पुरम में मेजर सोमनाथ मार्ग और खानपुर बारिश से खास तौर पर प्रभावित हुए।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई दल तैनात किए और मलबे से चार लोगों को निकाला।’’

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।’’

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।

विमान परिचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24.कॉम’ के अनुसार, 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।

हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ ने सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी कि खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

उसने सुबह सात बजकर 25 बजे एक अन्य ‘पोस्ट’ में बताया कि तेज हवाओं से साथ हो रही भारी बारिश अब थम चुकी है लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान परिचालन पर कुछ असर पड़ा है।

उसने कहा, ‘‘हमारे सभी हितधारक मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यात्रियों के लिए निर्बाध सेवा सुनिश्चित की जा सके।’’

विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया’ ने भी बताया कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमान परिचालन प्रभावित हुआ है।

‘एअर इंडिया’ ने सुबह पांच बजकर 51 मिनट पर ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली आने-जाने वाली हमारी कुछ उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है या उनका मार्ग बदला जा रहा है जिससे अन्य उड़ानों के परिचालन समय में भी बदलाव की संभावना है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कम से कम दिक्कत हो।’’

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है जहां से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संचालित होती हैं।

मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन घंटों में शहर की प्राथमिक वेधशाला सफदरजंग मौसम केंद्र ने 77 मिमी बारिश दर्ज की। लोधी रोड में 78 मिमी, पालम में 30 मिमी, नजफगढ़ में 19.5 मिमी और पीतमपुरा में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने और 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया है। क्षेत्र के कुछ अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने सुबह दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम की चेतावनी दी और लोगों से एहतियात के तौर पर घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग हटाने और जल निकायों एवं उन वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है जिनसे करंट लग सकता है।

भाषा

सिम्मी शोभना

शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments