scorecardresearch
Wednesday, 19 June, 2024
होमदेशखनन विभाग की टीम पर हमले के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

खनन विभाग की टीम पर हमले के आरोप में गिरफ्तार चार लोगों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Text Size:

जयपुर, 15 जून (भाषा) राजस्थान के ब्यावर जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई खनन विभाग की टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को शनिवार को अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गये दल पर हुए हमले में चार लोग घायल हो गये थे। घटना रायपुर गांव में नानणा नदी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुई थी।

उन्होंने बताया कि खनन विभाग के अभियंता स्वरूप सिंह की ओर से इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

प्रसाद के मुताबिक, मामले में चार गिरफ्तार आरोपियों कप्तान काठात (20), उस्मान काठात (23), कमल सिंह रावत (22) और दीवान सिंह(22) को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जिसने आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

उन्होंने बताया मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि अवैध खनन में शामिल आरोपियों ने खनन विभाग के वाहन में तोड़फोड़ की और विभाग के कर्मियों पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी मशीन और एक मोटर साइकिल जब्त की है।

थानाधिकारी ने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, अवैध खनन सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments