scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशउत्तर प्रदेश के चार लापता पर्यटकों को लद्दाख में सुरक्षित बचाया गया

उत्तर प्रदेश के चार लापता पर्यटकों को लद्दाख में सुरक्षित बचाया गया

Text Size:

लेह, 14 जनवरी (भाषा) पैंगोंग झील की यात्रा के दौरान लापता हुए उत्तर प्रदेश के चार पर्यटकों को लद्दाख में सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आगरा के पर्यटक यश मित्तल, शिवम चौधरी, जयवीर चौधरी और शदांशु फौजदार लद्दाख की यात्रा पर गए थे और कुछ दिन पहले उनसे संपर्क टूटने के बाद उनके परिवार वालों ने उनके लापता होने की सूचना दर्ज कराई थी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एक समन्वित तलाशी अभियान शुरू किया जिसके परिणामस्वरूप पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया गया। ये पर्यटक रास्ता भटक गए थे और शून्य से नीचे के तापमान में एक झोपड़ी में फंसे हुए थे।

उन्होंने बताया कि पर्यटक नौ जनवरी को अपने निजी वाहन से पैंगोंग झील गए थे और लेह लौटते समय गलती से लेह-मनाली मार्ग की ओर चले गए जो वर्तमान में बर्फबारी के कारण बंद है।

अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के अंतिम स्थान के आधार पर पुलिस दल सरचू की ओर गया, जहां सड़क किनारे एक मामूली दुर्घटना का शिकार हुए उनके वाहन का पता चला। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान को देब्रिंग और व्हिस्की नाला सहित आसपास के क्षेत्रों तक बढ़ाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि वे अपनी छोड़ी हुई गाड़ी से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक झोपड़ी में मिले। अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों ने ईंधन खत्म होने से पहले गाड़ी के ‘हीटिंग सिस्टम’ का इस्तेमाल करते हुए दो रातें गाड़ी के अंदर बिताईं।

अधिकारियों ने बताया कि चारों पर्यटक स्थिर हालत में पाए गए और उन्हें भोजन और पानी सहित आवश्यक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को लेह पहुंचने पर उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments