scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशपूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की नातिन डॉक्टर सौंदर्या अपने फ्लैट में फंदे से लटकी मिलीं

पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की नातिन डॉक्टर सौंदर्या अपने फ्लैट में फंदे से लटकी मिलीं

Text Size:

बेंगलुरु, 28 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की नातिन डॉक्टर सौंदर्या वी. वाई. शुक्रवार को अपने फ्लैट में फंदे से लटकी मिलीं। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह आत्महत्या का मामला है।

सौंदर्या एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थीं। पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता येदियुरप्पा की दूसरी बेटी पद्मावती की पुत्री सौंदर्या की शादी उसी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर नीरज एस. से 2018 में हुई थी। शुक्रवार की सुबह नीरज ड्यूटी के लिए निकल गए थे और सौंदर्या वसंत नगर के अपने आवास पर थीं।

घटना का पता तब चला जब घरेलू सहायिका ने कमरे का दरवाजा बार-बार खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। घरेलू सहायिका ने डॉ. नीरज को सूचित किया। नीरज ने भी सौंदर्या को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया।

बाद में शव को बोरिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। भाजपा सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कुछ मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने येदियुरप्पा के घर पहुंचे।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments