scorecardresearch
Monday, 27 May, 2024
होमदेशदिल्ली में 503 के पार कोरोनावायरस संक्रमित, निज़ामुद्दीन मरकज़ में फॉरेंसिक टीम ने की जांच

दिल्ली में 503 के पार कोरोनावायरस संक्रमित, निज़ामुद्दीन मरकज़ में फॉरेंसिक टीम ने की जांच

दिल्ली के बढ़े मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

Text Size:

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 503 हो गई जबकि इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में 58 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उन्होंने कहा कि इन मामलों में 320 वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले महीने निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.

मरकज़ से वस्तुओं को किया गया इकट्ठा

बता दें कि कोरोना के देश में सबसे बड़े हॉट स्पॉट बने निज़ामुद्दीन मरकज़ की फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने जांच शुरू कर दी है. एफएसएल का पांच सदस्यीय दल रविवार को दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज पहुंचा और उसने वहां से तबलीगी जमात से जुड़ी वस्तुओं को इकट्ठा किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एफएसएल, रोहिणी क्षेत्र निदेशक दीपा वर्मा, साइबर फॉरेंसिक प्रकोष्ठ, जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान और फोटो डिवीजन के सदस्य मरकज पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद वस्तुओं को इकट्ठा किया.

सूत्रों ने बताया कि दल के सदस्य रक्षात्मक सूट पहने थे और उन्हें बाद में घरों में पृथक रहने को कहा जा सकता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया कि इमारत पांच मंजिला है और इसमें दो भूतल हैं. इसके अंदर जूते रखने वाली कई अलमारियां मिली हैं. यहां किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का एक दल भी अपनी जांच के सिलसिले में मरकज गया था.

गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के मौलाना साद के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से अधिक मामले पिछले माह हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े लोगों के हैं. इसके अलावा संक्रमण से मरे 15 लोग ऐसे थे जो या तो जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या उनके संपर्क में आए थे.

देश में बढ़े मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 113 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 748 पहुंच गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. गुजरात में एक 14 माह के बच्चे समेत कोरोना वायरस के 20 नए मरीज आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 122 पर पहुंच गई है.

रविवार को सामने आए 20 नए मामलों में से आठ अहमदाबाद, तीन सूरत, पांच भावनगर तथा एक-एक मामले वडोदरा, छोटा उदयपुर, कच्छ और मोरबी से सामने आए.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इन 20 नए मामलों में से 10 का पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई न कोई संबंध है.

share & View comments