scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशविवेक बिहार के जिस अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी उसके पास NOC नहीं थी, मालिक पर मामला...

विवेक बिहार के जिस अस्पताल में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी उसके पास NOC नहीं थी, मालिक पर मामला दर्ज

दिल्ली फायर सर्विसेज के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि 'विवेक विहार में बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल को डीएफएस द्वारा कोई एनओसी जारी नहीं की गई थी, मामले की फिलहाल जांच चल रही है.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल, जहां शनिवार देर रात आग लगने की घटना में सात शिशुओं की मौत हो गई, अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के बिना चल रहा था.

दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत), 336 (कोई भी लापरवाही या लापरवाहीपूर्ण कार्रवाई जो मानव जीवन को खतरे में डालती है या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा पहुंचाती है) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया है. बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन किची को आरोपी के रूप में मामला दर्ज किया गया है.

रविवार को दिप्रिंट से बात करते हुए, दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “इस अस्पताल को फायर सर्विसेज द्वारा कोई एनओसी जारी नहीं की गई थी. मामले की अभी जांच चल रही है कि क्या इमारत को एनओसी की जरूरत थी और इसे जारी क्यों नहीं किया गया.’

पुलिस और अग्निशमन विभाग के सूत्रों के मुताबिक विवेक विहार स्थित बच्चों के अस्पताल की बिल्डिंग के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

एक सूत्र ने कहा, “ऐसा लगता है कि आग सिलेंडर विस्फोट से लगी है. ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर भरे जा रहे थे. उसी वक्त कम से कम चार सिलेंडर फट गए.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

डीसीपी (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11.30 बजे विवेक विहार थाने में आग लगने की पीसीआर कॉल आई. पहुंचने पर, अधिकारियों को दो मंजिला अस्पताल और निकटवर्ती बिल्डिंग्स में आग लगने का पता चला.

डीसीपी ने कहा, “अस्पताल में 12 नवजात शिशु भर्ती थे और एक की आग लगने की घटना से पहले ही मौत हो चुकी थी. सभी 12 नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से बचा लिया गया और इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, विवेक विहार में स्थानांतरित कर दिया गया. इस बीच, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया.”

12 शिशुओं में से छह को आगमन पर मृत घोषित कर दिया गया. डीसीपी ने कहा, सभी सात शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है,” अस्पताल के मालिक नवीन किची के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को ‘दिल दहला देने वाली’ करार देते हुए कहा, ‘हम सभी उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने मासूम बच्चों को खो दिया.’

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘आज़ादी की हवा’— CAA के तहत पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता 


 

share & View comments