चंडीगढ़, 30 अगस्त (भाषा) पंजाब में पिछले 37 वर्षों में आई सबसे भीषण बाढ़ के बीच राज्य के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने हालात और खराब होने के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।
गोयल ने दावा किया कि यदि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने जून में समय पर पानी छोड़ा होता तो तबाही काफी कम हो सकती थी।
मंत्री ने कहा कि पंजाब में लाखों लोग अभी भी कष्ट झेल रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने ‘‘राज्य को कोई सहायता देने की तो बात ही छोड़ दें, संकट पर एक भी बयान नहीं दिया।’’
मंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को बाढ़ के हालात से निपटने के तरीके को लेकर भाजपा सहित विपक्षी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
गोयल ने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद, बीबीएमबी जून में बांधों से पर्याप्त पानी छोड़ने में ‘विफल’ रहा, इससे पंजाब में बाढ़ के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती थी।
भाषा शोभना पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.