scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशभारतीय सेना को अपनी तरह का पहला लॉजिस्टिक ड्रोन सौंपा गया

भारतीय सेना को अपनी तरह का पहला लॉजिस्टिक ड्रोन सौंपा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) ड्रोन बनाने वाली एक नामचीन कंपनी ने बुधवार को भारतीय सेना को ‘अपनी तरह का पहला’ लॉजिस्टिक्स ड्रोन सौंपने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य चुनौतीपूर्ण इलाकों में सेना की क्षमताओं को बढ़ाना है।

‘सबल 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन’ का निर्माण एंड्योरएयर सिस्टम्स ने किया है।

कंपनी ने ‘भारतीय सेना को अपनी तरह के अनूठे सबल 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन की सफल आपूर्ति’ की घोषणा करते हुए कहा कि यह चुनौतीपूर्ण इलाकों में काम कर रहे रक्षा बलों की ‘लॉजिस्टिक’ क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में “महत्वपूर्ण उपलब्धि” है। कंपनी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि विमानन प्रौद्योगिकी कंपनी की स्थापना 2018 में आईआईटी-कानपुर में की गई थी, जिसका उद्देश्य ऐसी विश्व स्तरीय ड्रोन तकनीक प्रदान करना है जो रक्षा और असैन्य दोनों अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त हो।

बयान के अनुसार, “सबल 20 वैरिएबल पिच तकनीक पर आधारित एक इलेक्ट्रिक ड्रोन है, जिसे विशेष रूप से रसद पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। यह 20 किलोग्राम तक की सामग्री ले जाने में सक्षम है।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments