कोलकाता, 21 अप्रैल (भाषा) उत्तर कोलकाता में सोमवार तड़के चार मंजिला एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई, जिसमें दो लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना जोराबागान पुलिस थाना क्षेत्र के पथुरियाघाटा स्ट्रीट पर हुई।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने बताया कि इमारत से बेहोशी की हालत में दो लोगों को निकाला गया, जिन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.