scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशसिद्धरमैया के बारे में सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने के आरोप में प्राथमिकी

सिद्धरमैया के बारे में सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट करने के आरोप में प्राथमिकी

Text Size:

बेंगलुरु, छह सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस ने तीन सितंबर को स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध-2) राजा इमाम कासिम ने कहा, “हमने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं।”

हाल ही में अखिल भारतीय वाक् श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) के हीरक जयंती समारोह से जुड़ा सिद्धरमैया का वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत मंच पर मौजूद लोगों से पूछते हुए दिखाई दे रहे थे कि क्या वे कन्नड़ जानते हैं। उन्होंने सभा को कन्नड़ भाषा में संबोधित किया था।

वीडियो के व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद, कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पर ‘अपमानजनक’ रवैया दिखाने का आरोप लगाया और उन्हें निशाना बनाते हुए अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments