लखनऊ, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लखनऊ में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत एक विशेष सम्मेलन को संबोधित करेंगी। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय कर व्यवस्था में पारदर्शिता और सरलता लाने के उद्देश्य से सरकार ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ को रविवार से लागू कर दिया है। इस अवसर पर “जीएसटी बचत उत्सव” मनाया जा रहा है। इस उत्सव के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 सितंबर को होटल क्लार्क, लखनऊ में एक विशेष सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।”
बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में वित्त मंत्री जीएसटी सुधारों, इसके लाभों, कार्यान्वयन प्रक्रिया और व्यापार, उद्योग और आम जनता पर इसके सकारात्मक प्रभाव की पूरी रूपरेखा साझा करेंगी।
भाषा जफर जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.