scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'हर हाल में जारी रहेगी लड़ाई' की घोषणा के साथ उत्तराखंड और राजस्थान के किसान भी गाजीपुर बॉर्डर पर जुटे

‘हर हाल में जारी रहेगी लड़ाई’ की घोषणा के साथ उत्तराखंड और राजस्थान के किसान भी गाजीपुर बॉर्डर पर जुटे

राकेश टिकैत के आंसुओं ने किसान आंदोलन को नई धार दे दी है. गाजीपुर बॉर्डर पर राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी किसान आए हैं. उनमें से कई ने प्रदर्शन स्थल पर किसानों को संबोधित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर डटे किसानों की एकजुटता में किसी तरह की कमी के संकेत दिखाई नहीं दे रही है और उनके नेता नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को लंबा खींचने की बात दोहरा रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत की भावुक अपील से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से किसानों के दिल्ली-यूपी सीमा स्थलों पर उमड़ने के कुछ दिन बाद कई किसानों का कहना है कि ‘यह लड़ाई हर हाल में जारी रहेगी.’

गौरतलब है कि 26 जनवरी को हुईं हिंसक झड़पों के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या कम होती दिखाई दे रही थी तब टिकैत ने शनिवार को विशाल समूह को संबोधित करते हुए भावुक अपील की. इस दौरान उनके आंसू छलक आए .

उन्होंने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों का संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे दो महीने से यह लड़ाई लड़ रहे हैं और ‘वे न तो झुकेंगें और न ही पीछे हटेंगे.’

अमृतसर के एक व्यक्ति ने मंच पर टिकैत को पानी पेश किया और कहा, ‘टिकैत जी की आंखों से गिरे आंसू केवल उनके आंसू नहीं है बल्कि ये एक किसान के आंसू है, जिनकी वजह से एकजुटता बढ़ी है. ‘


यह भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत फफक फफक कर रोए, कहा- ‘कानून वापस नहीं लिया आत्महत्या कर लूंगा’


गाजीपुर बॉर्डर पर विभिन्न शिविरों में ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करने वाले किसान ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहराए जाने और उसके बाद हुई हिंसक झड़पों का जिक्र आते ही सहम उठते हैं.

‘ऑल इंडिया किसान सभा’ की केन्द्रीय किसान समिति के सदस्य डीपी सिंह (75) कहते हैं, ‘जिन लोगों ने ये किया, वे हमारे लोग नहीं हैं. उस समूह के मंसूबे ठीक नहीं थे और 26 जनवरी को जो कुछ हुआ वह हमें बदनाम करने और आंदोलन को कमजोर करने की हमारे विरोधियों की साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है. हमारा आंदोलन मजबूत हो रहा है. ‘

उन्होंने कहा, ‘हां, हम उस घटना और उसके बाद हम पर लगाए गए कलंक से भावनात्मक रूप से आहत हुए हैं लेकिन उससे हमारे आंदोलन पर फर्क नहीं पड़ा है. बल्कि यह और मजबूत हुआ है तथा लोगों से और अधिक सहानुभूति मिल रही है.’

टिकैत की भावुक अपील से लोग एक बार फिर एकजुट हो रहे हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से लोगों को आना शनिवार को भी जारी रहा.

बुलंदशहर के चौरौरा गांव के प्रधान पंकज प्रधान (52) सात अन्य लोगों के साथ शनिवार दोपहर गाजीपुर बॉर्डर प्रदर्शन स्थल आए हैं. उन्होंने भावुक होते हुए 28 जनवरी की रात को याद किया.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी जागे हुए थे. टिकैट जी को रोते हुए देख रहे थे. कुछ लोग टीवी से चिपके हुए थे जबकि अन्य लोग मोबाइल में लगे हुए थे. सभी बेचैन थे. मेरे जज्बात भी उभर आए. महिलाएं भी भावुक हो गईं. उनके आंसू हर किसी के दिल को छू गए और उन्हें आंदोलन से और मजबूती से जोड़ दिया. ‘

राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी किसान आए हैं. उनमें से कई ने प्रदर्शन स्थल पर किसानों को संबोधित किया.

सभी ने आरोप लगाया कि ‘इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिशें’ की जा रही हैं, लेकिन आंदोलन और मजबूत हुआ है.


यह भी पढ़ें: दाड़न खाप ने कहा दिल्ली बॉर्डर पर अब हर गांव से आएंगे लोग, किसान संगठन बोला- आंदोलन समाधान नहीं


 

share & View comments