scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशकर्नाटक के सुलिया में माओवादियों के सक्रिय होने की आशंका, नक्सल रोधी बल तलाशी अभियान में जुटा

कर्नाटक के सुलिया में माओवादियों के सक्रिय होने की आशंका, नक्सल रोधी बल तलाशी अभियान में जुटा

Text Size:

मंगलुरु, 28 मार्च (भाषा) मंगलुरु के निकट सुलिया नगर के कुजीमलाई वन क्षेत्र में माओवादियों के एक बार फिर सक्रिय होने की सूचनाओं और अनजान लोगों के देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गये हैं और नक्सल विरोधी बल (एएनएफ) के जवानों को क्षेत्र में सघन तलाशी का निर्देश दिया गया है।

इतना ही नहीं एएनएफ की एक टुकड़ी को इस क्षेत्र में तैनात किया गया है। कूजीमलाई गांव में कुछ बाहरी महिलाओं को देखे जाने की सूचना पुलिस को बार-बार मिल रही थी।

सूत्रों के अनुसार रबड़ बागान के एक कर्मचारी ने दावा किया कि उसने वन क्षेत्र में एक महिला को देखा था, जो वहां से नहीं थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में महिला देखी गई थी उनसे जुड़े ऐनेकिडु और कूजिमाले एस्टेट में गहन खोज के बाद यह पता चला कि वह महिला राजस्थान से थी और काम की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह जा रही थी।

उन्होंने बताया कि अफवाहों के कारण बृहस्पतिवार को एएनएफ ने विशेष तलाशी अभियान चलाया।

भाषा इंदु जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments