scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशFCRA पंजीकरण को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका पर 24 जनवरी को सुनवाई करेगा SC

FCRA पंजीकरण को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका पर 24 जनवरी को सुनवाई करेगा SC

पिछले साल के अंत तक 22,762 संगठन एफसीआरए पंजीकृत थे. एक जनवरी को यह संख्या घटकर 16,829 रह गई. इन्हें ‘सक्रिय’ संगठन माना गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय केंद्र के एक कथित फैसले को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को सहमत हो गया, जिसके तहत 5,789 संगठनों का एफसीआरए पंजीकरण खत्म हो गया है.

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने अमेरिका के गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ग्लोबल पीस इनिशिएटिव द्वारा दायर याचिका को 24 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया.

विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए किसी भी एसोसिएशन और गैर सरकारी संगठन के लिए विदेशी अंशदान (विनियमन) कानून के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

पीठ ने कहा, ‘इस मामले को 24 जनवरी 2022 को उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए. अनुरोध के अनुसार, केंद्र के स्थायी वकील को याचिका की अग्रिम प्रति देने की स्वतंत्रता दी जाती है.’

पिछले साल के अंत तक 22,762 संगठन एफसीआरए पंजीकृत थे. एक जनवरी को यह संख्या घटकर 16,829 रह गई. इन्हें ‘सक्रिय’ संगठन माना गया है.

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति आज होगी शिफ्ट, नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ मिलाई जाएगी


 

share & View comments