नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) प्रख्यात फैशन डिजाइनर रोहित बल का शनिवार को लोधी रोड स्थित अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके मित्र और प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए।
भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक बल का शुक्रवार रात 63 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
उनके अंतिम संस्कार में फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी, अभिनेता-मॉडल अर्जुन रामपाल, डिजाइनर जेजे वलाया, वरुण बहल और रोहित गांधी शामिल हुए।
इससे पहले, बल के पार्थिव शरीर को डिफेंस कॉलोनी में स्थित उनके आवास पर रखा गया, जहां कई प्रमुख हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सोशल मीडिया पर मनीष मल्होत्रा, अबू जानी व संदीप खोसला, अनामिका खन्ना, सब्यसाची मुखर्जी, जेजे वलाया, गौरव गुप्ता, राहुल मिश्रा, विभू महापात्र, मसाबा गुप्ता, शेन पीकॉक, अनन्या पांडे, सुष्मिता सेन, करण जौहर, अनिल कपूर, सोनम कपूर, सामंता रुख प्रभू, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर खान, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत फैशन डिजाइनिंग और बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों ने बल को श्रद्धांजलि दी।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.