scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकिसानों ने परेड की तय शर्तें तोड़ीं, हिंसा में कई पुलिस वाले घायल हुए : दिल्ली पुलिस

किसानों ने परेड की तय शर्तें तोड़ीं, हिंसा में कई पुलिस वाले घायल हुए : दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित समय से काफी पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया.

Text Size:

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों ने ट्रैक्टर परेड के लिए पूर्व निर्धारित शर्तों पर बनी सहमति का पालन नहीं किया और हिंसा तथा तोड़फोड़ की जिसमें अनेक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

जॉइंट पुलिस कमिश्नर अलोक कुमार ने कहा है कि ट्रैक्टर रैली के दौरान जिन्होंने पुलिस के ऊपर हमला किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने एक बयान में यह भी दावा किया कि बल ने रैली की शर्तों के अनुपालन के लिए सभी प्रयास किए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित समय से काफी पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया.

दिल्ली पुलिस का बयान तब आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक दृश्य देखने को मिले.

किसानों ने नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर विभिन्न स्थानों से दिल्ली में प्रवेश किया, लेकिन इस ट्रैक्टर परेड में हिंसा की घटनाएं हुईं.

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ईश सिंघल ने कहा, ‘प्रदर्शनकारियों ने रैली के लिए निर्धारित शर्तों का उल्लंघन किया. किसानों ने निर्धारित समय से काफी पहले ही ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी. उन्होंने हिंसा और तोड़फोड़ की.’

share & View comments