धर्मस्थल, दो अगस्त (भाषा) कर्नाटक के धर्मस्थल में कथित सामूहिक दफन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शिकायतकर्ता द्वारा पहचाने गए नौवें स्थल पर शनिवार को फिर से खुदाई शुरू कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारी सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उजीरे-धर्मस्थला-कोक्कडा राज्य राजमार्ग (एसएच-73) पर नेत्रावती नदी के तट से सटे स्थान पर पहुंचे। यह लगातार पांचवां दिन है जब खुदाई कार्य जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी की शनिवार को शिकायतकर्ता की मौजूदगी में चार और स्थलों (स्थल संख्या 9 से 12) की खुदाई करने की योजना है। ये स्थल उन 15 स्थानों में शामिल हैं, जिनकी पहचान एक गुमनाम शिकायतकर्ता-साक्षी ने की है। उसका दावा है कि उसने कई वर्षों तक नदी के किनारे कई मानव शवों को दफनाया है।
दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने इन स्थलों के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर सुरक्षा कड़ी कर दी है। मीडिया और आम जनता सहित अनधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए अवरोधक लगाया गया है। हालांकि, राजमार्ग पर यातायात सामान्य रूप से जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी टीम ने स्थल क्रमांक नौ पर काम शुरू कर दिया है। गहरी खुदाई के लिए एक यांत्रिक उत्खनन मशीन भी तैनात की गई है।
बृहस्पतिवार को स्थल क्रमांक छह से कुछ कंकाल बरामद हुए, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
बाकी जगहों से अभी तक कोई और महत्वपूर्ण चीज़ बरामद नहीं हुई है।
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उसने 1995 और 2014 के बीच धर्मस्थल में काम किया था और उसे धर्मस्थल में महिलाओं तथा नाबालिगों समेत कई लोगों के शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.