scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशJ&K शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए

J&K शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए

कश्मीर के एडीजीपी के अनुसार घटनास्थल से 1 एके-47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया.अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान की जा रही है. विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी.’

कश्मीर के एडीजीपी के अनुसार घटनास्थल से 1 एके-47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद हुए हैं.


यह भी पढ़ें: ‘स्थिति नियंत्रण में है, सीमा की सुरक्षा के लिए कुछ भी करेंगे’, तवांग मुद्दे पर बोले आरपी कलिता


share & View comments