scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमडिफेंस‘स्थिति नियंत्रण में है, सीमा की सुरक्षा के लिए कुछ भी करेंगे', तवांग मुद्दे पर बोले आरपी कलिता

‘स्थिति नियंत्रण में है, सीमा की सुरक्षा के लिए कुछ भी करेंगे’, तवांग मुद्दे पर बोले आरपी कलिता

पूर्वी कमांड प्रमुख ने कहा, ‘चीनी सेना हमारे क्षेत्र में घुसी थी. इसका विरोध करने पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाथापाई हुई. इसमें दोनों देशों के सैनिकों को चोटें आई.'

Text Size:

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को हुए हिंसा को लेकर पूर्वी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा कि स्थिति अब हमारे नियंत्रण में है.

उन्होंने कहा, ‘चीनी सेना हमारे क्षेत्र में घुसी थी. इसका विरोध करने पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाथापाई हुई. इसमें दोनों देशों के सैनिकों को चोटें आई. हालांकि भारतीय सेना के किसी भी जवान को गंभीर चोटें नहीं आई.’

बॉर्डर पर कई विवादित जगह

तवांग की घटना पर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कहा, ‘सीमा पर कई ऐसे जगह हैं जहां दोनों देशों के लिए अलग अलग धारणाएं हैं. दोनों देश की सेना को सीमा को लेकर अलग अलग मान्यताएं हैं. ऐसे ही एक जगह पर दोनों सेनाओं के बीच झड़प की घटना हुई.’

उन्होंने बताया कि इसका स्थानीय स्तर पर समाधान हुआ और दोनों देशों की सेनाओं के बीच फ्लैग मीटिंग भी बुलाई गई है. सेना अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है.

सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता का सेना में काम करने का लंबा अनुभव रहा है. पूर्वी कमान के प्रमुख इससे पहले फोर्ट विलियम में चीफ ऑफ स्टाफ की सेवा दे चुके हैं.

अरुणाचल के तवांग में झड़प

बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय सेना और चीनी सेना के जवानों के बीच सीमा पर झड़प हुई थी. चीनी सेना के 200 से अधिक जवान भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे जिसे भारतीय सेना के जवानों ने रोका. चीनी सेना के जवान कटीली लाठी और बेल्ट जैसे छोटे हथियार के साथ भारतीय सेना पर हमला कर दिया. हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला जिसके बाद चीनी सेना पीछे हटे. इसे हाथापाई में भारतीय सेना के 6 जवान घायल हो गए थे. साथ ही चीनी सेना के भी कई जवान घायल हुए लेकिन उनकी ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया.


यह भी पढ़ें: क्या पीएलए ने गलवान में बंदी सैनिक को ‘कंफेशन’ के लिए बाध्य किया था? वीडियो वार में सामने आई फुटेज


 

share & View comments