scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशनिर्वाचन आयोग ने पंजाब में दो उपायुक्तों, सात आईजी और आठ एसएसपी के तबादले का आदेश दिया

निर्वाचन आयोग ने पंजाब में दो उपायुक्तों, सात आईजी और आठ एसएसपी के तबादले का आदेश दिया

Text Size:

चंडीगढ़, 18 जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग ने पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को राज्य में दो उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों, सात पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) और आठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) के स्थानांतरण का आदेश दिया।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि आयोग ने गिरीश दयालन को फिरोजपुर का उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है, वहीं विनीत कुमार बठिंडा में इस पद पर रहेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने पुलिस महानिरीक्षकों गुरिंदर सिंह ढिल्लों, जसकरण सिंह और मुखविंदर सिंह चिन्ना का पंजाब पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया है।

उन्होंने कहा कि अरुण पाल सिंह को जालंधर रेंज का आईजी बनाया गया है, वहीं शिवकुमार वर्मा को बठिंडा का आईजी बनाया गया है। राकेश अग्रवाल पटियाला रेंज और प्रदीप कुमार यादव फरीदकोट रेंज के आईजी होंगे।

राजू ने कहा कि आयोग ने राज्य में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 19 अधिकारियों का भी तबादला किया है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments