दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश में कफ सिरप के अवैध निर्माण, भंडारण और बिक्री में शामिल एक संगठित गिरोह के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय एजेंसी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी का संज्ञान लिया और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत ईसीआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) पुलिस प्राथमिकी के समकक्ष होती है।
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला उत्तर प्रदेश में ‘फेंसेडिल’ जैसी कोडीन-युक्त कफ सिरप के कथित अवैध निर्माण, भंडारण और बिक्री तथा सीमा पार बांग्लादेश में तस्करी से संबंधित है।
‘फेंसेडिल’ का बांग्लादेश में नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हर दिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के लिए भेजी जाने वाली इस दवा की बड़ी खेप जब्त करता है।
ईडी ने मामले के कथित मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को पूछताछ के लिए आठ दिसंबर को लखनऊ में पेश होने का निर्देश दिया है।
अधिकारियों को संदेह है कि जायसवाल देश छोड़कर भाग सकता है।
जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोलकाता हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह देश से भागने की कथित तौर पर कोशिश कर रहा था।
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य पुलिस ने 18 अक्टूबर को दो कंटेनर ट्रक से कुछ प्रतिबंधित कफ सिरप ब्रांड की 1,19,675 बोतलें जब्त कीं, जिनकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
