पणजी/नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को गोवा में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े धनशोधन मामले में सात राज्यों में तलाशी अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी के पणजी क्षेत्रीय कार्यालय ने गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, दिल्ली और केरल में लगभग 26 परिसरों पर छापे मारे।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ स्थानों से लगभग एक करोड़ रुपये नकद के अलावा कुछ मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है।
यह जांच गोवा पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ द्वारा मदुपन एस शशिकला नामक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई है।
अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पता चला है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
