संभल (उप्र) 19 जून (भाषा) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर और सीबीआई जैसी संस्थाएं जनता की सेवा के लिए बनी थीं लेकिन वे अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सेवा कर रही हैं।
शनिवार देर रात यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दावा किया कि ईडी का दफ्तर अब भाजपा का ऑफिस (कार्यालय) बन गया है और जो भी भाजपा के खिलाफ बोलेगा, उसके घर ईडी और सीबीआई पहुंच जाएगी, लेकिन ये एजेंसियां (कांग्रेस सांसद) राहुल गांधी का मनोबल नहीं तोड़ सकती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और सीबीआई जैसी संस्थाएं जनता की सेवा के लिए बनी थीं लेकिन वे अब भारतीय जनता पार्टी की सेवा कर रही हैं।
रावत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और सेना में भर्ती होने के नौजवानों के सपने को सरकार ने चौराहे पर चकनाचूर कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम हिंसा की वकालत नहीं करते लेकिन नौजवानों की भावना सरकार को समझनी चाहिए और अगर हिंसा की आड़ में नौजवानों को कुचलने का काम किया गया तो यह घातक होगा।’’
भाषा सं आनन्द सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
