चेन्नई, 24 मई (भाषा) आपूर्ति श्रृंखला समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 123.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रेडिंगटन ने वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 115.47 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
मार्च, 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकल आधार पर लाभ बढ़कर 935.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 263.33 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की एकल आधार पर कुल आय 7,790.74 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे एक साल पहले समान अवधि में यह 6,367.29 करोड़ रुपये रही थी।
बीते समूचे वित्त वर्ष के लिए एकल आधार पर कंपनी की कुल आय बढ़कर 27,506.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे एक साल पहले की अवधि में 22,791.74 करोड़ रुपये रही थी।
रेडिंगटन ने एक बयान में कहा कि उसने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए सालाना आधार पर कुल आय में 12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।
भाषा रिया रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.