नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) आपूर्ति श्रृंखला कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन 487 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग दस प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर निर्गम मूल्य की तुलना में कंपनी शेयर 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 493 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 16.81 प्रतिशत तक उछलकर 568.90 रुपये पर पहुंचा और अंत में 10.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 537.25 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में इसने 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 495.20 रुपये के भाव पर शुरुआत की और कारोबार की समाप्ति पर 10.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 536.25 रुपये पर बंद हुआ।
इसी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर 38,923.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस महीने की शुरुआत में पेश डेल्हीवरी के आईपीओ को 1.63 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 462 से 487 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.