मुंबई, 20 मई (भाषा) रतन टाटा, एसडी शिबूलाल, कृश गोपालकृष्णन और कई अन्य निवेशकों द्वारा प्रवर्तित एम्बुलेंस सेवा प्रदाता एमअर्जेंसी ग्लोबल सर्विसेज ने शुक्रवार को शहर-आधारित संचालक जिकित्जा हेल्थकेयर को 11 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्य पर खरीदा है।
एमअर्जेंसी ने एक बयान में मूल्यांकन का खुलासा किए बिना कहा कि देश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) समेत अमेरिका और यूरोप के बाहर देशों में भी सबसे बड़ी एम्बुलेंस सेवा कंपनी ने जिकित्जा हेल्थकेयर के निवेशकों के एक समूह के साथ एक सुनिश्चित शेयर खरीद समझौता किया है।
इस सौदे की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह सौदा निजी क्षेत्र की आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया और परिवहन फर्म (जीवन समर्थन एम्बुलेंस सेवा के रूप में ब्रांडेड) को उद्यम स्तर पर 11 करोड़ डॉलर पर महत्व देता है। सौदे के बाद संस्थापक शफी माथेर और एमअर्जेंसी की ज़िकिट्ज़ा में बहुसंख्यक शेयरधारिता होगी।
जिकित्जा हेल्थकेयर की स्थापना भी माथेर ने ही की थी लेकिन वह उसके अल्पमत निवेशक थे।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.