नई दिल्ली: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले मंच जोमैटो ने गुरुवार को कहा कि उसे अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है और यह निर्गम 14 जुलाई से 16 जुलाई तक बोली के लिए खुलेगा.
निर्गम के लिए कीमत का दायरा 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
इस सप्ताह की शुरुआत में जोमैटो को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ लाने की इजाजत मिली थी.
आईपीओ का आकार 9,375 करोड़ रुपये है और इसके तहत 9,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी.
जोमैटो के मुताबिक निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने तथा अधिग्रहण के लिए किया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन खाना आपूर्ति खंड में तेज वृद्धि देखी गई है, जिसमें जोमैटो और स्विगी मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं.
यह भी पढ़ें: स्वस्थ लोकतंत्र को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की भूमिका का आदर करना चाहिएः स्टेन स्वामी की मौत पर US