scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतहाजिर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में तेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) हाजिर मांग में तेजी के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को जस्ता की कीमत 2.05 रुपये की तेजी के साथ 303.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह की डिलिवरी वाले अनुबंध के लिए जस्ता का भाव 2.05 रुपये या 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 303.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 2,694 लॉट के लिए कारोबार हुए।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग के बढ़ने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा बाजार में जस्ता कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments