scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशअर्थजगतशाओमी इंडिया ने 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नए लोगों को नियुक्ति की

शाओमी इंडिया ने 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नए लोगों को नियुक्ति की

Text Size:

(अर्थ60 में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इंडिया ने बिक्री, विपणन और आपूर्ति श्रृंखला समेत विभिन्न क्षेत्रों में 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नए लोगों (फ्रेशर्स) की नियुक्ति की है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 305 कर्मचारियों में से लगभग 50-55% महिलाएं हैं।

शाओमी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (मानव संसाधन) वरुण मदान ने कहा कि कंपनी में नए लोगों को लाने से विचार, नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।

मदान ने कहा, ‘‘शाओमी में हमने हमेशा से युवा प्रतिभाओं को मौका दिया है। हमने पिछले करीब सात-आठ वर्षों में बहुत से नए लोगों को प्रशिक्षण देने के बाद पूर्णकालिक कर्मचारी के रूप में काम पर रखा है। अब ये हमारे कारोबार के एक बहुत ही सफल हिस्से का नेतृत्त्व कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी में कर्मचारियों की संख्या अब बढ़कर लगभग 1,550 हो गई है। यदि अप्रत्यक्ष रोजगार को भी जोड़ा जाए, तो यह आंकड़ा 60,000 से ऊपर है।

भाषा रिया जतिन रिया जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments