scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतफॉक्सवैगन ने मध्यम आकार की सेडान ‘वर्टस’ उतारी, कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू

फॉक्सवैगन ने मध्यम आकार की सेडान ‘वर्टस’ उतारी, कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मध्यम आकार की सेडान कार ‘वर्टस’ को उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये है।

कंपनी की सेडान श्रृंखला की नई मध्यम आकार की कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी।

यह कार कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन मंच पर आधारित है। ‘वर्टस’ को पुणे के चाकण संयंत्र में बनाया गया है।

समूह की भारत 2.0 परियोजना के तहत वर्टस दूसरा उत्पाद है। यह गाड़ी एक लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल पावरट्रेन में उपलब्ध होगी।

एक-लीटर वाले ट्रिम की शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये से 15.71 लाख रुपये के बीच है। जबकि एकल 1.5-लीटर संस्करण की कीमत 17.91 लाख रुपये है।

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी का अपनी इस नई पेशकश के साथ मध्यम आकार वाले सेडान कार खंड में 15 से 20 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments