scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतवोडाफोन आइडिया के अभिजीत किशोर फिर चुने गए सीओएआई के चेयरपर्सन

वोडाफोन आइडिया के अभिजीत किशोर फिर चुने गए सीओएआई के चेयरपर्सन

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दूरसंचार कंपनियों के निकाय सीओएआई ने बुधवार को कहा कि अभिजीत किशोर 2025-26 सत्र के लिए चेयरपर्सन पद पर बने रहेंगे जबकि राहुल वत्स इसके वाइस चेयरपर्सन होंगे।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित वार्षिक आम बैठक में यह फैसला किया गया। इसके सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं।

एक बयान के मुताबिक, ‘‘बैठक में 2025-26 के लिए सीओएआई नेतृत्व की भी घोषणा की गई। वोडाफोन आइडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी अभिजीत किशोर एक बार फिर चेयरपर्सन पद संभालेंगे, जबकि भारती एयरटेल के मुख्य नियामकीय अधिकारी राहुल वत्स वाइस चेयरपर्सन होंगे।’’

किशोर को भारतीय दूरसंचार उद्योग में विभिन्न कार्यों, संगठनों और भौगोलिक क्षेत्रों में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। वत्स के पास भी इस क्षेत्र का 29 वर्षों का अनुभव है।

सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा कि दूरसंचार उद्योग चुनौतियों और अवसरों के बीच जुझारू रहा है, और एक आवश्यक सेवा के रूप में राष्ट्र की सेवा करना जारी रखे हुए है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments