नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) आयकर विभाग ने हाल ही में तमिलनाडु में कुछ फिल्म निर्माताओं, वितरकों और फाइनेंसरों पर छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपये से अधिक की ‘अघोषित’ आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गत दो अगस्त को चेन्नई, मदुरै, कोयंबटूर और वेल्लूर में फिल्म व्यवसाय से जुड़े इन लोगों के 40 परिसरों पर छापेमारी की गई थी। आयकर विभाग ने छापेमारी में 26 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और तीन करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त करने का दावा किया है।
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि अब तक के तलाशी अभियान में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। तलाशी अभियान के दौरान कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं जो बिना लेखाजोखा वाले नकद लेनदेन और निवेश से संबंधित हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ गोपनीय परिसरों की भी जानकारी मिली।
सीबीडीटी ने कहा, ‘‘बिना लेखाजोखा वाली आय का इस्तेमाल गुपचुप तरीके से निवेश करने और अघोषित भुगतान में किया गया।’’
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.