scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनिवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय बाजारों में भरोसा महत्वपूर्ण: सीतारमण

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय बाजारों में भरोसा महत्वपूर्ण: सीतारमण

Text Size:

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय बाजारों में विश्वास और भरोसा महत्वपूर्ण है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वित्त मंत्री ने यहां वित्तीय और पूंजी बाजार के प्रमुखों के साथ बातचीत के दौरान उनसे इस क्षेत्र को और मजबूत करने को कहा।

वह देश की वित्तीय राजधानी में बजट के बाद अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न पक्षों के साथ बातचीत कर रही हैं। इस बातचीत की शुरुआत सोमवार को हुई।

सीतारमण ने कहा, ‘‘निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय बाजारों में विश्वास और भरोसा महत्वपूर्ण है।’’

बयान में कहा गया कि उन्होंने संस्था निर्माण और वित्तीय बाजार को मजबूत करने तथा उसे निवेशकों के अनुकूल बनाने में बाजार प्रतिभागियों की भूमिका का उल्लेख किया।

इस दौरान उन्होंने बाजार प्रतिभागियों से दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने का आग्रह किया।

उन्होंने महामारी के दौरान वित्तीय बाजारों द्वारा दिखायी गयी मजबूती पर संतोष जताया।

बैठक में शेयर बाजारों, समाशोधन निगमों, डिपॉजिटरी, म्यूचुअल फंड उद्योग, शेयर ब्रोकरेज फर्म, मर्चेंट बैंकर और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के प्रमुख ​​​​शामिल थे।

इससे पहले दिन में सीतारमण ने उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों, बड़े करदाताओं और पेशेवरों के साथ बातचीत की।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments