scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतट्रकनेटिक को राजस्व में छह गुना वृद्धि होने की उम्मीद

ट्रकनेटिक को राजस्व में छह गुना वृद्धि होने की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) ट्रक सेवा उपलब्ध करवाने वाली ऐप ट्रकनेटिक को इस वित्त वर्ष में अपना राजस्व छह गुना बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद है।

कंपनी के संस्थापक अरहम प्रताप जैन ने कहा कि इसका कारण लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र में बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों की ओर से कारोबारी प्रतिबद्धता तथा बुकिंग है।

जैन ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी का वर्तमान राजस्व अभी 25 करोड़ रुपये है और उसे कई बड़ी कंपनियों से प्रतिबद्धता मिली हैं जिनमें दो साल की अवधि के लिए 200 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में हमें 150 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments